पंचायत प्रतिनिधियों के साथ होता रहा है छल
सुधांशु रंजन ने लिया आशीर्वाद
मांझी(संवाददाता मनोज सिंह): नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने तथा आशीर्वाद लेने पहुंचे सारण प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी सुधांशू रंजन। उन्होंने प्रत्येक पंचायत में एक बैठक आयोजित कर नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनसे आशीर्वाद भी ग्रहण किया। आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि विगत दो दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सिर्फ छल हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों का बहुमूल्य वोट पाकर पूर्व के प्रतिनिधियों ने सिर्फ उनका मानसिक शोषण किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सबसे पहले पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मानजनक वेतन तथा पेंशन का मुद्दा उठाएंगे साथ ही साथ उनका वाजिब हक भी दिलाएंगे। श्री सुधांशू रंजन ने मंगलवार को मांझी प्रखंड के कौरुधौरू पंचायत, डुमरी पंचायत, घोरहट पंचायत तथा ताजपुर पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया। इस दौरान वे कौरुधौरू में उदय शंकर सिंह, डुमरी में हरेश प्रसाद यादव तथा घोरहट में पूर्व मंत्री प्रो0 रवींद्र नाथ मिश्रा के आवासीय परिसर में शैलेश्वर मिश्रा उर्फ पहलवान जी, चेंफुल पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पति संजीत सिंह, ताजपुर के बीडीसी मनोज सिंह, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह तथा समाजसेवी मनोज सिंह को भी सम्मानित कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। आज के इस जन सम्पर्क में उनके साथ राजद नेता मनोहर यादव, जदयू नेता सुनील सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह तथा रंजन शर्मा आदि अनेक लोग शामिल थे।