कबड्डी टूर्नामेंट में दुबौली ने पदमौल को हरा कर बना विजेता
मशरक(संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह): छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बरवाघट राम जानकी मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन बजरंग कबड्डी क्लब ने किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से कौशलेंद्र पाठक, युवा नेता बिटू पांडेय, रितेश कुमार, बिकास कुमार, बुधन कुमार, रजनीकांत सिंह , मोहित सिंह, रवि सिंह अशोक साह ने सहयोग किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह (शिक्षक) थे। कबड्डी खेल के एम्पायर विबेक कुमर एवम गलु सिंह थे। यह कबड्डी टूर्नामेंट पदमौल एवं दिघवा दुबौली के बीच खेला गया। कबड्डी टूर्नामेंट के खेल में दिघवा दुबौली ने 58 अंक का स्कोर हासिल कर विजेता बना। वहीं पदमौल ने 27 अंक का स्कोर हासिल कर उप विजेता बना। कबड्डी टूर्नामेंट का खेल देखकर दर्शक बहुत प्रशन्न हुए।इस कबड्डी को देखने के लिए दूर दराज से युवकों की हुजूम थी।