मैरवा(सिवान सिटी संवाददाता): सिवान जिले के नई बाजार मैरवा में स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने आज गांधी जयंती के अवसर पर बापू की शानदार झांकी प्रस्तुत की वे अपनी गांधी आधारित क्रियाकलापों के द्वारा गांधीजी के तीन बंदर, बुरा ना देखो, बुरा ना बोलो, बुरा ना सुनो आदि के संदेश दिए। श्रद्धा से गांधीजी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे, गीत का भी प्रस्तुति कारण कर आनंद उठाया। कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षिका प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी और रोशनी कुमारी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी गांधी की जीवंत किया
Saturday, October 02, 2021
मैरवा(सिवान सिटी संवाददाता): सिवान जिले के नई बाजार मैरवा में स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने आज गांधी जयंती के अवसर पर बापू की शानदार झांकी प्रस्तुत की वे अपनी गांधी आधारित क्रियाकलापों के द्वारा गांधीजी के तीन बंदर, बुरा ना देखो, बुरा ना बोलो, बुरा ना सुनो आदि के संदेश दिए। श्रद्धा से गांधीजी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे, गीत का भी प्रस्तुति कारण कर आनंद उठाया। कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षिका प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी और रोशनी कुमारी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।