प्रखंड स्तरीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड में प्रखंड कृषि केंद्र में प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं आत्मा अध्यक्ष रत्नेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण में किसानों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के योजनाओं को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री रामाधार चौधरी के द्वारा विस्तार से उपस्थित सैकड़ो किसानों को बताया गया। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र परासर ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया में कृषि पदाधिकारियों का कार्य अतिसराहनीय रहा है।
इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री रामाधार चौधरी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक श्री हरेंद्र मिश्रा, कृषि समंबयक राजेश विकल, प्रशांत मिश्रा, महेश सिंह, कल्पनाथ राय आदि लोगो ने कृषि के नए तकनीक एवम पद्धति के बारे में बताया। उक्त अवसर पर किसान सलाहकार अरुण सिंह, हरेराम पंडित, विकास सिंह, मनोरंजन सिंह, विजय सिंह, टुनटुन सिंह, मो0 गुड्डू, नसीम, अब्बाश आदि के साथ प्रखण्ड से सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।