इंटरमीडिएट सेंट अप परीक्षा आज से!
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक महाविद्यालय, मशरक के सेंट अप होने वाले परीक्षार्थियों की जांच परीक्षा आज दिनांक 25-10-2021 से शुरू हो रही है! महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मंकेश्वर कुमार ने बताया कि परीक्षा लेने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा विभाग के नियंत्रक प्रो0 जय किशोर सिंह ने उक्त मौके पर जानकारी देते कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि 22 अक्टुबर है, लेकिन हमारे महाविद्यालय परिसर को पंचायती चुनाव का कंट्रोल जोन बनाये जाने के कारण यहां 25 अक्टूबर से प्रोग्राम निकाला गया है। महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रो0 नाजीर हुसैन ने तमाम परीक्षार्थियों बिहार सरकार के कोरोना गाइड लाइन्स के अनुसार चेहरे पर मास्क लगा कर आने के लिए आगाह किया।