बिजली विभाग के विशेष अभियान में 55 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गाँवों में बिजली विभाग के टीम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर 55 उपभोक्ताओं का विद्युत लाइन कनेक्शन काट दिया गया। बताया जाता है कि इन 55 उपभोक्ताओं में 12 उपभोक्ता वैसे थे जिनका बिजली बिल 50 हजार से भी ज्यादा बकाया था। उदाहरण के रूप में पूछे जाने पर बताया गया कि मशरक पावर हाउस के पास माँ किरण वर्कशाप का बकाया बिल 62 हजार रुपया है, कृष्णकांत सिंह मशरक सिनेमा हॉल के पास 75 हजार रुपया बकाया है, बैजनाथ प्रसाद के पास 76 हजार रुपये, मिडिल स्कूल के पास गौरी शंकर प्रसाद के पास 72 हजार रुपये, अनिल रस्तोगी के पास 40 हजार रुपये का बकाया है। इसी प्रकार अन्य लोगो के पास भी अभी बकाया बिल है। वही बंगरा गांव में 24, पकड़ी में 19 तथा सेरुकहा गांव में 12 उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा नही करने के कारण विद्युत के कनेक्शन काट दिया गया। विद्युतद्युत बिभाग के जेई बिक्रम कुमार ने कहा कि यह बिजली कनेक्शन काटने का सिलसिला 3 नवम्बर तक जारी रहेगी।