लूट कांड का पर्दाफाश
छपरा(संवाददाता संजय पांडेय): सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए विगत गुरुवार को जिले के पानापुर थाना अंतर्गत एक सीएसपी संचालक से हुई लूट कांड मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। उक्त मामले के सम्बंध में सारण एस पी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि उक्त मामले में संलिप्त चार अपराधियो सहित लूट कांड में रुपये, मोबाइल तथा बाइक आदि समान को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा के ही तैरया थाना क्षेत्र के राज कुमार शर्मा के पुत्र राकेश कुमार शर्मा, राकेश साह के पुत्र रोहित कुमार साह, बिनोद सिंह के पुत्र रॉकी कुमार सिंह और पानापुर थाना क्षेत्र के मोरया रामदासपुर गांव के गोपाल राय के पुत्र रणधीर कुमार है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट में उपयोग की गई एक बाइक, 4 मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, बैग तथा लूट की एक लाख उन्यासी हजार चार सौ रुपये नगद के रूप में बरामद किया है। छापेमारी करने वाली टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पानापुर, मशरख एवं तैरया पुलिस के संयुक्त कारवाई में गिरफ्तारी की गई। आज के इस कार्रवाई में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा उक्त मामले में अन्य साथियों की भी जानकारी दी है जिसकी गिरफ्तारी व शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।