दोबारा जीत,जिम्मेदारी बढ़ी: मनोज सिंह
मांझी(संवाददाता राजीव सिंह): मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के भाग 1 के पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) के रूप में दूसरी बार निर्वाचित मनोज सिंग ने अपने जीत का सारा श्रेय क्षेत्र के सभी जनता को दिया। उन्होंने कहा कि ये सब हमारे जनता के असीम प्रेम तथा मेरे सामाजिक कार्य के प्रति अगाध विश्वास का परिणाम है। परंतु अब जनता के दुबारा विश्वास ने मेरे कंधों पर अब और भी अधिक जिम्मेदारी सौंप दी है। मैं उनके उम्मीद पर सौ प्रतिशत खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।
अपने चाचा को जीत हासिल कराने में दो भाई राहुल सिंह चिक्की एवम रामांशु सिंह के मेहनत भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जीत के बाद बीडीसी मनोज सिंह के भतीजा राहुल सिंह चिक्की ने बताया कि यह जीत हमारे ताजपुर पंचायत के भाग 1 की जनता की जीत हैं। वहीं रमांशु सिंह ने बताया कि यह जीत हमारे सभी भाइयों के मेहनत का नतीजा है।