नई जिम्मेदारी के साथ, सबके साथ सबका विकास
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले मांझी प्रखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद नव निर्वाचित प्रतिनिधियों में नई जिम्मेदारियां भी आ गयी है। गोबरही पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया सुनील कुमार उर्फ साहेब सिंह ने बताया कि 'जनादेश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना प्रतिनिधि का नैतिक दायित्व होता है। गोबरही पंचायत की जनता ने मुझे जो सम्मान दिया है उसे कभी धूमिल नही होने दूंगा। इसके पश्चात अपने समर्थकों के साथ उन्होंने गोबरही पंचायत स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा गांव के सर्वांगीण विकास के लिए ईश्वर से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने गांव के लोगों से आपस मे तालमेल बना कर विकास कार्यों में सतत सहयोग की अपील की। उम्मीद से कम मत मिलने पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने भविष्य में शेष मतदाताओं का भी विश्वास हासिल करने का संकल्प लिया। अपने परिश्रम और विकास कार्यों के बदौलत उन्होंने एक एक कर के मतदाताओं को संतुष्ट करने का वचन दिया। इस अवसर पर पंचायत के गण्यमान्य कृष्णा सिंह, बिपिन सिंह, अरुण कुमार सिंह, रबीन्द्र सिंह, मुकेश सिंह और चन्द्रकेत सिंह आदि मौजूद थे।