भावी सरपंच उम्मीदवार मणिकांत सिंह राजाबाबू ने जनता को दिया संदेश
जो जनहित के काम न आवे, ओ राजनीत क्या करेगा।पुलिस से जो डर जाए ओ अपराधी से क्या लड़ेगा - मणिकांत सिंह
मशरक (संवाददाता धर्मेंद्र सिंह) : छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत सोनौली पंचायत के भावी सरपंच व पूर्व बीडीसी प्रत्याशी मणिकांत सिंह उर्फ राजाबाबू ने मीडिया के माध्यम से सोनौली पंचायत के जनता जनार्दन को चुनावी माहौल को देखते हुए जनता के नाम संबोधन किया। संबोधन की शुरुआत उन्होंने लिखित शायरी से किया।
गरीबो को सुनो वो तुम्हारी सुनेगा।
तुम अगर किसी को परेशान करोगे तो
वो भी तुमको परेशान करेगा।
जो जनहित के काम न आवे
वो राजनीति क्या करेगा,
पुलिस से जो डर जाए ,
वोअपराधी से क्या लड़ेगा ।।
उन्होंने ये भी बताया कि वैसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए जो विगत साल से सामाज सेवा किया हो और उसका समाज मे पकड़ हो। झूठ साँच का वादा न करता हो। जो समाज के उत्थान के लिए सभी जगह आवाज उठा सके। यदि जनता मुझे मौका देती है तो थाना में झूठ साँच का मुकदमा नही जाने देंगे। प्रयास मेरा रहेगा कि पंचायत स्तर का किसी भी प्रकार के मामले को थाने में नही जाने दिया जाएगा। आपस मे बैठ कर समस्या का हल किया जाएगा। विगत दस वर्षों में पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार का विकास नही हुआ है। इस पंचायत में अधिकारियों से मिलकर पैसा का लूट खसोट एवं बंदरबाट हुआ है।