मुस्लिम धोबी विकास समिति की बैठक आयोजित
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): मुस्लिम धोबी विकास समिति की एक बैठक छपरा जिले के दाउदपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता आस महम्मद ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमारी आपसी एकता की कमी के कारण ही मुस्लिम धोबी समाज आज काफी पिछड़ा हुआ है। हम जब तक संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद नही करेंगे तब तक हमारा समाज हासिये पर ही रहेगा। बैठक में सर्व-सम्मति से एक स्वर में लोगों ने मुस्लिम धोबी को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का सरकार से अनुरोध किया। बैठक में मुख्य रूप से मो. इद्रीश, मो. रसीद, मो. कितबुद्दीन, मो. हाजी अलाउद्दीन, मो. कासिम, मो. आफताब एवम मो. निजामुद्दीन आदि ने अपने विचार प्रकट किए।