एकमा ताजपुर सड़क निर्माण का कार्य जल्द हो-निरंजन सिंह
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): महाराजगंज के सवर्ण प्रकोष्ठ के नेता नीरंजन सिंह ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि प्रदेश के माननीय मंत्री यशवंत सिंह को एक आवेदन दिया गया है कि एकमा से ताजपुर का मुख्य रोड अब गढ़े में तब्दील हो गया है। इसे दो बार रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया है।अधिकारी सिर्फ सन्तावना ही देते रहे है। इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर, सरयूपार में कुछ महीने पूर्व धारना प्रदर्शन भी किया गया था। उन्होंने सारण के जिला समाहर्ता से आग्रह किया है कि दस दिनों के अन्दर सड़क का निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवा दें। अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस सन्दर्भ में पूर्ण जानकारी देंगे तथा शिकायत करेंगे।