जमीनी विवाद के लेकर दो पक्षो में मारपीट, 6 लोग घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में मामूली जमीन के विवाद को ले कर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की पहचान चैनपुर गांव निवासी नारायण महतो के 30 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार, विशेश्वर प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी कुसुम कुंवर, 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, सुनील कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी और शत्रुधन सिंह की 35 वर्षीय पत्नी श्यामसुंदर देवी के रूप में हुई है। मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलो की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक डाॅ.एस के विद्यार्थी ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों द्वारा मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिए जाने की बात बताई गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।