एनवाईसी के द्वारा प्रेरणादायी साफ सफाई
दरौली (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: सिवान जिले के दरौली सरकारी अस्पताल व थाना परिसर की साफ-सफाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर डिस्पोजल बैग में भर उसका सुरक्षित निपटान नेहरू युवा केंद्र के एनवाईसी प्रीति कुमारी के नेतृत्व में दरौली प्रखंड के युवकों व स्थानीय लोगो द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र सिवान के जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के निर्देश में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। प्रीति कुमारी ने बताया कि हमें अपनी आदत ऐसी बनानी चाहिए जिससे कूड़े कचरे का न्यूनतम उत्सर्जन हो वही एएसआई संतोष कुमार ठाकुर ने कचरा या अपशिष्ट को सार्वजनिक स्वास्थ्य और सफाई के लिए गंभीर खतरा बताया। वही डॉक्टर धनंजय वर्मा ने कहा कि जब तक कचरे को सुरक्षित तरीके से नहीं निपटाया जाता तब तक साफ सफाई के लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में उमाकांत सिंह, रोहित बैठा, चुलबुल गोंड, शशिजी, धर्मेंद्रजी, संगीता, रविंद्र कुमार, पारस कुमार आदि उपस्थित रहे।