आपसी वर्चस्व के मारपीट में पिता पुत्र घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदारिया गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात घायल दोनों पिता और पुत्र को इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती करवाया गया। घायल पिता और पुत्र की पहचान क्रमशः कर्णकुदारिया गांव निवासी राजेंद्र राम के 35 वर्षीय पुत्र रमेश राम और रमेश राम के 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। मामले में घायल रमेश राम ने बताया की पड़ोसी के द्वारा बराबर उसे मारने-पीटने की धमकी दी जाती है। आज विरोध करने पर उसे और उसके पुत्र को भी मार पीटकर घायल कर दिया गया।