बिजली के करेन्ट से 50 वर्षीय वृद्ध की मौत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में बिजली का करंट लग जाने से एक व्यक्ति अचेत हो गया। तत्पश्चात उसे परिजनों के द्वारा मशरक पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने निरीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना में मृत व्यक्ति की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के ही हनुमानगंज गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र राय के 50 वर्षीय पुत्र रामसागर राय के रूप में हुई।