145 फीट 'बुर्ज खलीफा’ में माता रानी
हुगली(संवाददाता प्रिया पांडेय): इस वर्ष दुर्गा पूजा में महानगर का श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब सुर्खियों में है। इसका कारण 145 फीट ऊंची ‘बुर्ज खलीफा’ की बनी प्रतिकृति है। दुर्गापूजन के प्रथम दिन से ही यह लगातार सुर्खियां बटोरता आ रहा हैं।
यदि इस पंडाल की और भी खासियत जानेंगे तो यह जान ले कि रात के समय इस मंडप से 300 प्रकार के अलग-अलग तरह की रोशनी बिखेर रहा है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। परंतु पंडाल से निकलने वाली रोशनी पंडाल के कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे में विमानों के उड़ने और लैडिंग में समस्या भी पैदा कर रही है। इससे इस पंडाल के निर्माताओं की मुश्किलें बढती दिख रही हैं। हालांकि प्रशासन के निर्देश पर यहां की कुछ लाइटिंग पर रोक लगा दी गई है।