दुर्गापूजन में भक्ति के साथ कोरोना से लड़ने की शक्ति भी मिल रही ....जाने कैसे?
मांझी(संवाददाता मनोज सिंह): बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का सराहनीय प्रयास। छपरा जिले के मांझी थाना बाजार स्थित भारतीय कला मन्दिर में एक तरफ जहां दुर्गापूजन के अवसर पर माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी तरफ यूनिसेफ के तत्वावधान में मांझी पीएचसी के सौजन्य से दो-दो शिफ्ट में कैम्प लगाकर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। यूनिसेफ के बीएमसी संजय अनुपम ऐंड केयर की टीम ने बताया कि पहला शिफ्ट सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे और दूसरा शिफ्ट फिर शाम तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक चल रहा है। श्रद्धालुओं में भक्ति के साथ कोरोना से लड़ने की शक्ति भी मिल रही है यही कारण है कि इस प्रकार के सुविधा से लोगों में हर्ष है। टीम के सदस्यों के अलावा दो शिफ्ट में एएनएम भी लगातार टीकाकरण अभियान चला रही हैं।