बनियापुर में बना मां कल्याणी मंदिर त्रिपुरा का पंडाल भक्तों की उमड़ी भीड़
बनियापुर(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के बनियापुर प्रखंड में माँ दुर्गा जी मंत्रोचारण के साथ पट खुलते ही माता दी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। बनियापुर ग़ढ़देवी मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पिछले 49 वर्षो से देश के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों का प्रतिरूप पंडाल बनाकर जिले में नाम रौशन करता रहा है। दुर्गा पूजा में बनियापुर को जिले में दर्शनीय स्थल बनाने में भी यह पूजा समिति अपना पहचान बनाया है। इस बार त्रिपुरा का मां कल्याणी मंदिर का भव्य प्रतिरूप का दर्शन लोग कर सकेंगे। वही धनगरहा, सहाजितपुर, मनोपॉली मरीचा, पुछरी सरेया, लौवा कला, पैगम्बरपुर एवम बुढ़िया माई मंदिर सहित दर्जनों पूजा समितियों के द्वारा मां दुर्गा का भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा पंडालों को सुसज्जित किया गया है। सभी जगहों पर मंगलवार को माता रानी की पट खुलते ही भक्त श्रद्धालुओ की दर्शनार्थ भीड़ उमड़ने लगी है।