वर्तमान CRCC /BRP को छोड़ने होंगे अपने पद
सिवान(संवादाता अखिलेश्ववर कुमार):बिहार राज्य के जिलाअधीन प्रखंड संसाधन केंद्रों में CRCC और BRP के रूप में कार्य कर रहे वर्तनमान शिक्षकों को उनकी सेवा समाप्ति के बाद हटाने के लिए सरकार द्वारा कई बार पत्र जारी किया गया परंतु इस पर अमल नही किया गया। वृहस्पतिवार को मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) श्री संजय कुमार ने पत्र जारी कर यह आदेश दिया है की सभी BRP एवं CRCC तत्काल प्रभाव से अपने पद से विरमित हो कर अपने मूल विद्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
कई प्रखंड संसाधन केंद्रों की यह स्थिति है कि पीछे 10 से भी अधिक सालों BRP/CRCC अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में पदासीन है और अभी तक नए BRP या CRCC का चयन भी नहीं हो पाया है । शिक्षकों की तरफ से ऐसा बार बार कहा जाता है कि BRP/CRCC पद के द्वारा शिक्षकों से ही शिक्षको का शोषण किए जाने का एक जरिया बन गया हैं जिसके कारण इस पद के लिए खूब लड़ाई होती है एवम एक बार बन जाने के बाद कोई हटना भी नही चाहता है।