गोबरही: भावी मुखिया प्रत्याशी साहेब जी ने किया क्षेत्र भ्रमण
मांझी (संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सुनील सिंह उर्फ साहब जी द्वारा शुक्रवार को सरयूपार, साधपुर, जमनपुरा, गोवरही, गोबरही टोला, चन्दऊपुर, गढ़वा आदि गांवों का दौरा करने के वाद संबाददताओ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता प्रत्येक गांव में सड़क और हर घर में नली की व्यवस्था करना होगी। उनके समर्थक कृष्णा सिंह ने बताया कि महिलाओं, पुरुषों और नौजवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोटरसाइकिल रैली ने सावित कर दिया कि युवाओं में सुनिल सिंह उर्फ साहेब जी को जिताने का जोश है ।
उक्त मौके पर विजय सिंह , कृष्णा सिंह , धर्मेन्द्र सिंह, इत्यादि सैकड़ों युवक उपस्थित थे ।