कटोखर: युवती से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर गांव में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़खानी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि पीड़ित युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध किये जाने पर आरोपी द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। बाद में पीड़ित युवती द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया तथा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल आरोपी कटोखर गांव निवासी राजा खान बताया जाता है। मारपीट के बाद पुलिस ने परिजनों की सहायता से युवक को एकमा में इलाज के लिए भर्ती कराया था परंतु स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। घटना के बाद दोनों तरफ से तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रिविलगंज दाउदपुर तथा एकमा थाना पुलिस को भी बुलाना पड़ी। उधर एसडीपीओ मुनेश्वर सिंह तथा एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय भी घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो पक्षों से घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। दोनो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए अभी सारण पुलिस कटोखर गांव में गस्ती कर रही है। पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।