प्यारे पापा (बाल कविता)
प्यारे पापा प्यारे पापा,
जग में सबसे न्यारे पापा,
अच्छी राह बताते पापा,
चलना हमें बताते पापा।
मेरे दिल मे रहते पापा,
अच्छी बोल बताते पापा,
मेरी छोटी खुशी के खातिर
सब कुछ सह जाते पापा।
पूरी करते मेरी इक्षा,
इनके जैसा कोई न सच्चा,
मम्मी मेरी जब भी डाटें,
मुझे दुलारते मेरे पापा।
प्यारे पापा प्यारे पापा
जग में सबसे न्यारे पापा।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचना
रीता कुमारी
कक्षा: 5वी
राजकीय मध्य विद्यलाय बघौना
सिसवन सिवान