कवि दुष्यन्त जयन्ती के अवसर पर कवि सम्मेलन एवम दुष्यंत सम्मान समारोह का आयोजन
छपरा(बिहार): बिहार के छपरा शहर में स्थानीय एस डी एस स्कूल छपरा के सभागार में गजल के महानायक कवि दुष्यन्त जी की जयन्ती मनाई गई। इसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रचार्य प्रो० के के द्विवेदी जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद श्री वीरेन्द्र नारायण यादव जी, विशेष अतिथि श्री शम्भू कमलाकर जी एवम श्री यशवंत सिंह जी थे।
इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से निरंजन निर्भय नीर, मौजम अज्म, शकील अनवर, बैतुल्लाह, सुरेश कुमार चोवे, अजय सिंह अजनवी, राकेश विधार्थी उमाशंकर साहू, सुनीता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, कवीन्द्र जी, बिमलन्दू पाण्डेय एवम ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कवियों ने अपनी कविता एवं गजल पेश की।
इस अवसर पर प्रोo के के द्विवेदी जी को साहित्य जगत में बहुमूल्य योगदान के लिये दुष्यंत लाइफ टाइम एकचिमेनेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही दो कवियों क्रमशः श्री रिपुंजय निशांत एवं समीम परवेज को दुष्यन्त सम्मान प्रदान किया गया।