सिसवन : टीईटी शिक्षक संघ का हुआ पुनर्गठन
समस्याओं को दूर करने की बनी रणनीति
बैठक के बाद एकजुटता प्रदर्शित करते शिक्षक
सिसवन (सिवान): प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ सिसवन की एक बैठक हरेराम ब्रह्मचारी स्थान में टीईटी जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा की उपस्थिति में आहूत की गई। जिसमें प्रखंड के शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं तथा उन्हें दूर करने के उपायों का विचार किया गया। संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्यविधि पर चर्चा भी की गई। इसके लिए सभी शिक्षकों ने अपने- अपने विचारों को साझा किया। जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पूर्व के कमिटी को भंग करते हुए नए कमिटी का गठन किया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष पद पर सरोज कुमार भारती, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सेनानी, उपाध्यक्ष (पुरुष प्रकोष्ठ) पुष्कर कुमार सिंह उपाध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ) नेहा कुमारी, सचिव मुकेश कुमार गुप्ता, उपसचिव अखिलेश्वर कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार यादव एवं उपकोषाध्यक्ष मो वजीर, मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह, उप मीडिया प्रभारी विनय कुमार भारतीय, एवम प्रवक्ता के रूप में रजनीश पांडेय व शशिभूषण सिंह को मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष सरोज कुमार भारती एवं सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की जो भी समस्या है, उसे अतिशीघ्र हल करने के लिए हर संभव कोशिश किया जाएगा। इसके लिए महीने के प्रत्येक अंतिम शनिवार को संघ का नियमित बैठक किया जाएगा, जिसमे शिक्षकों की समस्या को सुना जाएगा और उसे त्वरित निष्पादन के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सेनानी ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है। बकाया वेतन, सेवा पुस्तिका अंकन, उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए आदेश अथवा अन्य किसी भी कार्य को लेकर बीआरसी स्तर पर बिना पैसे के काम नही होता है।
बैठक में रजनीश कुमार मिश्रा,सरोज कुमार भारती,मनीष द्विवेदी,चंद्रशेखर सिंह, कौसर अली,,संतोष यादव, श्याम मोहन शाही,इंद्रजीत सिंह,रंजीत कुमार ठाकुर, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार पांडेय,उमेश कुमार यादव, अखिलेश्वर कुमार, संदीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार राम, मुकेश कुमार गुप्ता,पुष्कर कुमार सिंह, विनोद कुमार प्रसाद,मोहम्मद वजीर,नेहा कुमारी, नूतन कुमारी, विनय कुमार भारतीय इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।