मांझी: कार से शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर बलिया मोड़ पर सघन वाहन जांच लगा दी। वाहन जांच के दौरान यह गाड़ी आती दिखाई दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया तथा जांच किया गया। गहन जांच करने पर पाया गया कि गाड़ी में विशेष तकनीक से बना बर्रनट के नीचे 35 लीटर अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था। यह शराब का खेप यूपी के बलिया से चला था जो वैशाली हाजीपुर पहुंचाना था। गिरफ्तारी के बाद नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया।