जगत दर्शन न्यूज़ तथा भोजपुरी रोजाना के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर बीकेबी हाईटेक स्कूल में आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत तथा चयनित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक कविता
मुझे खुद पर भरोसा है : निशा कुमारी
मै सफल हुई या असफल हुई
हर वक़्त ने मुझे ही कोसा है,
मै फिर भी कोशिश करती रही
क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है।
फर्क नहीं पड़ता मुझे
इधर उधर की बातो से,
क्योंकि मैं लङ़ के आई हूँ,
अतित की काली रातों से।
छोटी ठोकरों से हार जाऊं,
मैं इतनी भी कमजोर नहीं,
ऐसी कोई भी मंजिल नहीं,
जहां रोकने वालो का शोर नहीं।
अपनी मंजिलो को पाने के लिए,
सबसे डटकर लड़ना है,
ठोकरों से जिंदगी में सबक लेकर,
अपने सपनों को पूरा करना है।
कक्षा 11वी
बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर