आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट युवक घायल
मशरक(संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह): छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव में बुधवार की देर शाम को दो पक्षो के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गयी जिसमे एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को उसके परिजनों ने सी एच सी मशरक में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान मशरक थाना के गोपालबारी गांव निवाशी रामजन्म राउत के 15 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार राउत के रूप में हुई है। सी एच सी मशरक में डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आदित्य राज ने घायल युवक का प्राथिमिक इलाज किया। इस मारपीट को लेकर घायल युवक के परिजनो ने जानकारी दिया है कि कुछ गलत काम का रोक लगाने तथा उसका विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों ने सनोज को मारपीट कर घायल कर दिया।
इस मामले में घायल युवक के परिजनों के द्वारा मशरक थाना को आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।