पैसा बांटने वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करें: संत सिंह
मांझी(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिला के मांझी प्रखंड के चेफूल पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनीता देवी के पति संत सिंह द्वारा बुधवार को चेंफूल रनपट्टी और कटोखर आदि गांवो के दौरा करने के पश्चात कटोखर बाजार पर संवाददाताओं को एक भेट वार्ता में जानकारी दिया की मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नल-जल योजना में वर्तमान मुखिया के द्वारा योजना की राशि का बंदरबांट कर दिया गया है। इस चुनाव में कुछ उद्योगपति प्रत्याशी भी आए हुए हैं, जो कि धन तथा बल का प्रयोग कर कर वोटर लोगों को लुभा रहे हैं। मैं जनता से अनुरोध करता हूँ कि ऐसे धनाढ्य प्रत्याशियों का बहिष्कार करें। जो चुनाव के दो दिन पहले स्टील पर पॉलिश लगाकर बिछिया बांटे, नथुनी बांटें और सोना का पॉलिश लगाकर अंगूठी बांटे, वो पंचायत का विकास क्या करेंगे? उक्त मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।