नामजद फरार के घर चिपका इश्तेहार
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना पुलिस ने गुरदहा खुर्द गांव में एससी-एसटी मामले में नामजद फरार अभियुक्तों के घर बुधवार को इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुरदहा खुर्द गांव निवासी जाहिद हुसैन के पुत्र सद्दाम मांझी थाना कांड संख्या 240/20 में पिछले वर्ष से अभियुक्त फरार चल रहा है। इसके पश्चात अब नामजद के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरिक्षक शिव नाथ राम ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गयी लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक के पास फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश था। जानकारी के अनुसार सुधर छपरा गांव निवासी 17 नामजद तथा लगभग 30 से 40 अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।