मीना देवी ने लगाया आरोप
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): भाजपा नेता नीरज सिंह की पत्नी तथा जिला परिषद सदस्या मीना देवी द्वारा बुधवार को भजौना नाचाप पंचायत, भलुआ पंचायत, मुवारकपुर आदि पंचायतों के दौरा करने के बाद संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि वे 2000 से 2005 तक जिला परिषद सदस्या के रूप में थीं ।2005 से लेकर 2021 तक पूर्व जिला परिषद सदस्या द्वारा कोई भी विकास का कार्य हुआ ही नहीं हुआ है। इस बार मीना देवी के पक्ष में मतदान का पंचायत वासियों ने मन बना लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आयेंगी उसे क्षेत्र वासियो को जानकारी देकर कार्य कराऊगी। उक्त मौके पर मेघ नाथ सिंह, विजय सिंह, सोनू सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।