भजौना नाचाप में मुखिया प्रत्याशी ने किया वादा
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के भजौना नाचाप के मुखिया प्रत्याशी जग मोहन भाई द्वारा भजौना नाचाप, पोखरभिंडा, महुइ,आदि गांवों के दौरा करने के क्रम में महुई गांव में पत्रकारों को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता अधूरा कार्य को पूरा करना तथा शिक्षा में सुधार की होगी । इस मौके पर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मेरे चाचा जी जीत के पहले ही एक सौ से अधिक शौचालय का निर्माण कराएं है। तीन सौ अधिक लोगों को समाजिक सुरक्षा तहत पेंशन भी कराने का कार्य किए हैं।
उक्त मौके पर पंकज कुमार सिंह, विजय तिवारी, अनिल सिंह, विजय सिंह, लाल बावू महंतों, सुरेन्द्र ठाकुर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।