दाउदपुर : 34 लीटर शराब जब्त
दाउदपुर(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिनटोलिया से दाऊदपुर थाना पुलिस के द्वारा 34 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस को भनक लगी थी कि बंगरा बिनटोलिया में देशी शराब छुप छुपा कर बेची जा रही है। इसी भनक के आधार पर पुलिस ने अपने श्वान दस्ता के सहयोग से छापेमारी कर दी। इसके फलस्वरूप पुलिस ने 34 लीटर देशी शराब जब्त कर लिया। पुलिस के पहुंचने की खबर मिलते ही शराब धंधेबाज भाग निकले। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस धंधेबाज का पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।