जगत दर्शन न्यूज़ तथा भोजपुरी रोजाना के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर बीकेबी हाईटेक स्कूल में आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत तथा चयनित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक कविता
गुरु वही है जो जीना सिखा दे : सुनिधि कुमारी
गुरु वही है जो जीना सिखा दे
आपकी आपसे पहचान करा दे।
तराश दे हीरे की तरह तुमको
दुनिया के रास्तों पे चलना सिखा दे।
कर दे कायाकल्प वो तुम्हारा
सच और झूठ से साकार करा दे।
हमेशा दिखाएे सच्चा मार्ग वो तुम्हें
तुम्हें एक अच्छा इसान बना दे।
मुश्किलों से लडकर आगे बढ जाओ तुम
तुम्हें वो इतना समझदार बना दे।
बतायें वो तुम्हें जीत जाना ही सब कुछ नहीं
हारकर जीत जाने का हुनर सिखा दे।
गुरु वही है जो जीना सिखा दे
आपकी आपसे पहचान करा दे।
कक्षा 11वीं
बीकेबी हाइटेक स्कूल ताजपुर