बरेजा : विशाल वृक्ष मुख्य सड़क पर गिरा, विद्युत् तथा आवागमन बाधित
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में जैतपुर से बरेजा जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बरेजा मठिया के निकट एक बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ रात बारिश में गिर पड़ा। इस पीपल वृक्ष के गिरने के कारण बिजली का तार भी गिर गया जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। वही बिजली के तार टूटने से सैकड़ो घरों में बिजली भी बाधित है। विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश व तेज हवा से जमीन गीली व दलदल होने के कारण शनिवार को सुबह अचानक पेड़ गिर पड़ा।
पेंड का गिरना एक धमाके से कम नही था। बताया जा रहा है कि जब यह पीपल का पेड़ गिरा तब इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि लोग घरों से बाहर आकर देखने लगे। इस पेंड़ के गिरने से ग्रामीणों में बहुत दुख है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पीपल वृक्ष लगभग 200 वर्ष पुराना था। आसपास के सभी लोग इस वृक्ष की छाया में आनंदित रहते थे। बच्चे हो या वृद्ध सभी इस वृक्ष से लाभान्वित थे।