दाउदपुर थाना प्रभारी ने किया मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन
दाउदपुर( संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के दाउदपुर थाना के प्रभारी विश्वमोहन राम ने अपने क्षेत्राधीन जैतपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के लिए भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि 29 सितंबर को यहां पंचायत चुनाव होने वाले हैं। सत्यापन के पश्चात पता चलेगा कि कौन सा केंद्र किस हालत में है। इसका जायजा लेने के बाद ही यहां पर उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही वे बूथों का मूल्यांकन तथा सर्वेक्षण इसलिए भी करवा कर रहे हैं ताकि विशेष और संवेदनशील बूथों पर उचित व्यवस्था कर सख्त निगरानी रखी जा सके। हर हालत में यहां शांतिपूर्वक तथा निष्पक्ष मतदान कराने का लक्ष्य है।