मरहा के निवर्तमान मुखिया परमहंस कुमार गोंड ने बुधवार को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर फिर एक बार मुखिया पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया।
माँझी(संवादाता विरेश सिंह):छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मरहा के निवर्तमान मुखिया परमहंस कुमार गोंड ने बुधवार को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर फिर एक बार मुखिया पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने हमारे संवादाता को बताया कि "पंचायत में मेरे द्वारा किये गए विकास के कार्यों को लेकर पंचायत के आम जन मानस में आज खुशी की लहर है। पंचायत के सभी वर्गों के द्वारा जो हमें प्रेम और सम्मान मिला है, मैं उसका आजीवन ऋणी रहूंगा। जनता जनार्दन के प्यार व सम्मान के बदौलत आज हमने मुखिया की दूसरी पारी के लिये अपना नामांकन दाखिला कराया। जनता का प्यार स्नेह देखकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी हमे ही मुखिया चुनेगी क्योकि अपने पंचायत में हरेक वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन व प्यार मिल रहा है। पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ साथ जन जन तक उनके हक आवाज को पहुंचाने का काम किया है और करूँगा।"