शस्त्र सत्यापन प्रारम्भ
दाउदपुर (संवादाता विरेश सिंह): छपरा जिले में।पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिले के दाउदपुर थाना के थानाथाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने संवादाताओं को बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बिहार सरकार के विभागीय निर्देशानुसार स्थानीय थाना में शस्त्र सत्यापन कार्य शुरू किया गया। इस थानाक्षेत्र के सभी शस्त्रधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नौ सितंबर से 11 सितंबर तक आवश्यक रूप से करवा लें। अन्यथा के स्थिति में उन सभी पर मजबूरन करवाई की जाएगी। शस्त्र सत्यापन के लिए अपने शस्त्र के साथ कागजात के लाना आवश्यक है। थाना अध्यक्ष ने पंचायत में तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील भी किया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगे पोस्टर बैनर को जल्द से जल्द उतार दें। अन्यथा के स्थिति में अचार संहिता के उलंघन में प्राथमिकी दर्ज भी की जाएगी।