लावारिस ट्रैक्टर बरामद
दाउदपुर (संवादाता विरेश सिंह): छपरा जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने लावारिस स्थिति में खड़ी एक ट्रैक्टर को बरामद किया है। बरामदगी के पश्चात थानाध्यक्ष ने बताया कि वह ट्रेक्टर लावारिस स्थिति में थाना क्षेत्र के ही बंगरा गांव के निकट पाया गया। ट्रेक्टर में जो कागजात प्राप्त हुए है उनके अनुसार जांच पड़ताल जारी है। ऐसा अनुमान है कि ट्रेक्टर किसी शातिर चोर द्वारा चुरा कर कही से लाया गया है पर पकड़े जाने के भय से बंगरा के समीप उक्त स्थल पर छोड़ कर भाग गया है। हालांकि इस मामले में समाचार लिखे तक कोई शिकायत नही मिली है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।