दाउदपुर: टेम्पू में शराब के साथ दो धंधेबाज पकड़े गए
दाउदपुर(संवादाता वीरेश सिंह) : दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान छपरा-सिवान मार्ग पर एक ऑटो से 200 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया। थाना पुलिस के अनुसार ऑटो में बैठे दो लोग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन गश्ती में निकली थी। छपरा-सिवान मार्ग से ऑटो से गुजर रहे धंधेबाजों ने जब पुलिस की गाड़ी देखी तो अपने वाहन की स्पीड बढ़ा दी और एकमा की ओर भागने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ। इसके पश्चात पुलिस ने पीछा करना शुरू किया।
पुलिस को पीछा करते देख टेम्पू में बैठे धंधेबाज़ों ने अपने टेम्पू को रोक दिया। उसके बाद जब ऑटो की तलाशी ली गई तो बोरी में छिपा देशी शराब को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने ऑटो को भी जप्त कर लिया है तथा बाद में दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाने बंद कर दिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज ब्रह्मपुर छपरा के रामेश्वर महतो का पुत्र छोटू कुमार एवं कटहरी बाग छपरा निवासी शम्भू साह का पुत्र संतोष कुमार गुप्ता बताया गया है। इनके खिलाफ नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के द्वारा शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने पर उनमें हड़कंप मच गया है।