मतदान के एक दिन पूर्व ही मुखिया प्रत्याशी पर लग गया मारपीट का आरोप
मांझी(संवाददाता मनोज सिंह): बंगरा पंचायत के निवर्तमान सरपंच व अभी के चुनाव में मुखिया प्रत्याशी आदित्य कुमार यादव उर्फ विक्की यादव द्वारा मतदाताओं को डराने तथा मारपीट करने के मामले में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नरपलिया गांव निवासी भदुई साह ने मांझी थाने में आवेदन देकर प्रत्याशी तथा उनके आधा दर्जन समर्थकों पर मतदाताओं के साथ मार पीट करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुखिया प्रत्याशी अपने कुछ समर्थकों के साथ आए और घर से बुलाकर मतदान करने के सम्बंध में पूछताछ करने लगे।इसपर मैं बोला कि अभी घर मे राय नहीं हुआ है, आज रात में हमलोग राय करेंगे तत्पश्चात मतदान करेंगे। इतना कहते ही मुखिया प्रत्याशी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मारपीट की आवाज सुनकर मेरे लड़के व पत्नी आयी तो उसके साथ-साथ भी समर्थक मारपीट करने लगे। जाते-जाते एक समर्थक ने मेरी पत्नी का जिउतिया भी छीन लिया। सभी यह कहते हुए चले गए कि चुनाव हारने के बाद सभी की हत्या कर देंगे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने पूरे दलबल के साथ नरपलिया गांव पहुँच कर इस मामले की छानबीन में जुट गए। थानाअध्यक्ष ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।किसी भी प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने की बात हो तो पुलिस को सूचना देने की बात समझाई। प्रत्याशी चाहे कितना भी बाहुबली हो उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुखिया प्रत्याशी विक्की यादव ने बताया कि भदई साह पंचायत के एक अन्य मुखिया प्रत्याशी कन्हैया साह के रिश्तेदार है। राजनीतिक साजिश के तहत झूठा मुकदमा करके मुझे फसाया जा रहा है। मुझे प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा।