आजादी के अमृत महोत्स:इंडिया फ्रीडम रन 2.0
सिवान(संवाददाता श्रीकांत सिंह) : नेहरू युवा केंद्र सिवान तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मैरवा के अनुग्रह नगर राजेंद्र सेवाश्रम में एनवाईसी प्रीति कुमारी के नेतृत्व में कराया गया।
दो किलोमीटर की इस दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ रजनीश कुमार सिंह द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। पांच राउन्ड की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर धावक मोहम्मद कैफ अंसारी, द्वितीय आदित्य कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर प्रभात कुमार ओझा रहे।
इन तीनों को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शिक्षक श्रीकांत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजन कुमार, अंकित सिंह व शिवभूषण यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल लगभग सैकड़ों युवाओं ने स्वस्थ समाज बनाने के लिए न्यू इंडिया फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने पर बल दिया तथा फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज विषय पर चर्चा किया गया।
एन वाई के के डीवाईसी कार्तिक सिंगला ने बताया कि देश के लोगों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए, जन भागीदारी बढ़ाने के लिए और प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही एनवाईसी प्रीति कुमारी ने कहा कि एक्सरसाइज व योग जैसे फिजिकल एक्टिविटी करके ही फिट रहा जा सकता है। इस अवसर पर साहिल अंसारी, आरबी अंसारी, शक्ति कुमार, प्रकाश कुमार, मनी कुमार, सागर कुमार, विशाल गोंड, जयप्रकाश यादव, निकेश गोंड, विशाल चौहान, अजय बैठा, अमन मद्धेशिया, मोनू कुमार, विवेक सिंह ,गोलू कुमार, आशीष सिंह, विक्की पटेल, उमंग कुमार चौहान, गुड्डू कुमार, प्रिंस कुमार, सचिन दुबे ,टुन्ना यादव , बृजेश कुमार यादव, आर्यन कुमार, उज्ज्वल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।