राहुल प्रकाश सिंह ने किया चुनाव प्रचार तेज
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): पंचायत चुनाव पर्व में मांझी प्रखंड के मुवारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने पत्रकारों को दूरभाष पर जानकारी दिया कि वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि द्वारा विकास का कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। सिर्फ अपना ही नीजी विकास किया है। जनता इस बांत को पूरी तरह से समझ चुकी है।
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि पूर्व केन्द्रीय विकास राज्य मंत्री रामा नन्द यादव एवं , एवं बिहार के पूर्व वित्त मंत्री डॉ प्रभू नाथ और पूर्व विधायक हज़ारी सिंह के सपनों को जीत के वाद पूरा करके दिखाऊंगा। उक्त मौके पर विजय सिंह, राधा सिंह एवं सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों उपस्थित थे ।