वैश्य समाज छपरा ने किया शिक्षकों को सम्मानित
छपरा(संवादाता वीरेश सिंह): राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को वैश्य समाज छपरा ने एक शिक्षक सम्मान समारोह का कटहरी बाग में आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर अभिनेत्री वैष्णवी ने किया। इस समारोह की अध्यक्षता कृष्ण कुमार वैष्णवी एवं संचालन श्याम सुंदर प्रसाद ने किया। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा शास्त्रों में बताया गया है।
अपना विचार व्यक्त करते हुए संचालनकर्ता सुनील कुमार ब्याहुत ने कहा कि इस संसार में सबसे अधिक अगर कोई सम्मान का पात्र है तो वो माता-पिता के बाद शिक्षक ही है जिसकी गोद में भविष्य पलता है। मुख्य अतिथि मीणा सिंह ने कहा कि शिक्षा ही हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान देता है। शिक्षक सूर्य के समान होता है जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने में छात्र की मदद करता है। इस सम्मान समारोह में समाज के वैसे शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने ज्ञान का दान देकर अपने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम किया। इस शिक्षक सम्मान समारोह में अजंता देवी, मंजू कुमारी, चन्दन कुमारी, निलम कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रिती कुमारी, ज्योती कुमारी, मीरा जयसवाल, सुनीता गुप्ता, कुमारी प्रियंका, श्याम प्रसाद को अंग वस्त्र देकर फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार शर्मा, जितेन्द्र जी,सोनू कुमार,गौरव कुमार, गोपी किसन आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार डाबर ने किया।