जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर मालार्पण
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): जगदेव प्रसाद के 48वें शहादत दिवस पर मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार मुख्य सड़क के किनारे स्थित उनकी प्रतिमा पर ओम प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में लोगों ने माल्यार्पण किया। माल्यापर्ण के पश्चात संवादाताओं को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू पिछड़ों, शोषित, दलित, किसान-मजदूरों के मसीहा थे। वे जब तक रहे उनके हक के लिए लड़ते रहे। जगदेव बाबू का सपना समाजवाद का सही मायने में स्थापना करना था। वे सभी लोगों को बराबरी का हक दिलाना चाहते थे। समाज मे समानता के पक्षधर थे। हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अगर संकल्प लें तभी जगदेव बाबू का सपना साकार होगा और उनकी शहादत व्यर्थ नही जाएगी।
प्रतिमा पर माल्यार्पण के मौके पर सत्यदेव प्रसाद, राज कुमार राय, प्रेम शंकर प्रसाद, आत्मा राम, हसनैन आलम, बाल मुकुंद सिंह, मनोज राम, कृष्णा महतो, लालधर राम, सन्नी कुमार, निशांत कुमार, अरुण कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद थे।