बरेजा: पूर्व मुखिया पति ने कहा 5 वर्ष में हुआ सिर्फ लूट....
मांझी(संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा के पूर्व मुखिया मीरा देवी के प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के बीच संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि उन्हें हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जीत के वाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी सबका साथ सबका विकास। वर्तमान प्रतिनिधि द्वारा पांच साल में न मनरेगा, हर घर नली योजना में सिर्फ लूट खसोट किया गया है। वहीं महिला लक्षमीना देवी ने जानकारी दिया कि बर्तमान मुखिया द्वारा कोई भी विकास का कार्य नहीं कराया गया है। इस बार पूर्व मुखिया मीरा देवी के पति अमरेन्द्र सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर जीत दिलाने का कार्य जनता करेंगी। इन से गरीबों का कल्याण होगा।
उक्त मौके पर रामधनी साह , निशिकांत प्रकाश ,ललन पाठक , प्रमोद शर्मा , जितु उपाध्याय , लक्षमीना देबी ,छवीनाथ मिश्रा , चन्दिका यादव , कामता मांझी सत्यदेव सिंह , टुन टुन सिंह , विकेश पाठक इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।