दो लोग बाइक से दुर्घटनाग्रस्त
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड में गुरुवार को शाम यूपी के बलिया से आ रहे नशे में धुत दो बाइक सवार बलिया मोड़ पर लगे बैरियर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में स्थानीय लोगों ने उन दोनों उठाया पर उठाने के क्रम में बाइक चालक अपने पीछे बैठाए दूसरे दोस्त को छोड़कर भाग निकला। इस पर बलिया मोड़ पर ही खड़े जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने ऑटो पर बिठाकर छपरा भेज दिया।
उधर एक बाइक सवार तेजी में भागने के दौरान मझनपुरा रेलवे क्रासिंग से टकराकर बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया तो दिया परंतु चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया। बाइक दुर्घटना में जख्मी दोनों युवक छपरा टाउन थाना में पदस्थापित सिपाही बताए जाते हैं।