मांझी: नामांकन के तीसरे दिन भीड़ बेकाबू, बीडीओ को थामना पड़ा माइक
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह):छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड में 29 सितंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की प्रखंड मुख्यालय पर बहुत ही भारी भीड़ देखने को मिली। आज गुरुवार को गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते समर्थकों की खुशी और उत्साह चरम पर था। समर्थक अति उत्साह में राहगीरों तक को खदेड़ कर अबीर गुलाल लगा रहे थे। नारेबाजी कर रहे समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे थे। इस स्थिति में मजबूरन मांझी के बीडीओ नील कमल खुद माइक लेकर तथा पुलिस कर्मियों को हड़काकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। उधर प्रखंड मुख्यालय के बाहर लगभग एक दर्जन की संख्या में ढोल तासे व डंका बजाने वाले प्रत्याशियों के आगे आगे बाजा बजाकर उनका उत्साह वर्द्धन कर रहे थे। बाजा बजाने वाले तथा फूल माला बेचने वालों के अलावा चाट समोसा पकौड़ी तथा जलेबी की सजी दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई।
प्रखण्ड कार्यालय में कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच पद के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। जबकि बीडीसी के लिए कुल 34 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 145 एवम पंच पद के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
गुरुवार को नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से डुमरी तथा जैतपुर के निवर्तमान मुखिया क्रमशः संजीत साह तथा बच्चा राम भजौना नचाप पंचायत से जरायम की दुनिया को अलविदा कर पंचायत की राजनीति में कदम रखने वाले युवा नेता धनंजय सिंह मदन साठ से श्री राम भारती महम्मदपुर से पूर्व मुखिया शम्भू प्रसाद की पत्नी मंजू देवी तथा रमापति देवी डुमरी पंचायत से उषा देवी सोनबरसा पंचायत से पुष्पा देवी तथा सीता देवी कौरुधौरू पंचायत से रीता देवी मरहा पंचायत से देव नाथ साह आदि ने मुखिया पद हेतु नामांकन किया। बीडीसी पद हेतु घोरहट पंचायत से प्यारे अंगद तथा प्रीतम यादव महम्मदपुर से प्रदीप कुमार सिंह मरहा पंचायत से पार्वती कुँअर ने नामांकन किया। सरपंच पद के लिए गोबरही पंचायत से भविष्य कुमार सिंह नामक दिब्यानग युवक ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। उसने अपनी स्कूटी पर भाजपा का झंडा व पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं का पोस्टर लगा रखा था। कौरुधौरू पंचायत से कौशल्या देवी तथा शकुंतला देवी आदि ने भी नामांकन किया।