भजौना नाचाप के मुखिया धनंजय सिंह एवं उनके पत्नी रिंकू देवी दोनों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
मांझी( संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के भजौना नाचाप के मुखिया धनंजय सिंह एवं उनके पत्नी रिंकू देवी दोनों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थक साथ देखे गए। नामांकन के पश्चात संवादाताओं को बताया कि 'मुझे नौजवानों, महिलाओं एवम पुरुषों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रिंकू देवी ने कहा कि 'जीत के बाद मेरा पहला विकास सड़क तथा शिक्षा में होगा। उक्त मौके पर अधिवक्ता विनय सिंह, नीरज सिंह, भोला सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।