डुमरी के निवर्तमान मुखिया संजीत कु0 ने दूसरी पारी के लिए कराया नामांकन
मांझी(संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के माँझी प्रखंड के डुमरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया संजीत कुमार ने गुरुवार को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय में दूसरी बार मुखिया पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री कुमार ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 'डुमरी पंचायत में मेरे द्वारा किये गए विकास के कार्यों के बदौलत ही आम जन मानस में खुशी की लहर है। आज मेरे नामांकन के अवसर पर पंचायत के जनता जनार्दन से जो हमें प्रेम स्नेह सम्मान आशीर्वाद मिला है। उसी सम्मान के बदौलत आज हमने मुखिया पद के लिये दूसरी बार अपना नामांकन दाखिला कराया है। मेरे पंचायत अंतर्गत शिक्षा व्यस्था सुदृढ़ करना मेरा पहला काम होगा। डुमरी पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है।